मोटर सायकल पर शराब का परिवहन, 140 नग महुआ शराब की पाऊच के साथ आरोपी पकड़ा गया

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़12 अगस्त 2020। कल पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कोई साइकिल से अवैध शराब परिवहन करके ल रहा है। सूचना पर ग्राम कोडपाली नहर मंदिर पास के पास नाकेबंदी कर ओडिसा की ओर से सोल्ड पैशन प्रो मोटर सायकल पर शराब लेकर आ रहे युवक को पकडा गया । आरोपी युवक राज खान पिता अलीखान उम्र 28 निवासी कोडपाली के पास से 180 ml वाली 140 नग महुआ शराब की पाऊच जुमला 25 लिटर 200m शराब एवं उसकी मोटर सायकल को जप्त किया गया है ।

आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close