रायगढ़12 अगस्त 2020। कल पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कोई साइकिल से अवैध शराब परिवहन करके ल रहा है। सूचना पर ग्राम कोडपाली नहर मंदिर पास के पास नाकेबंदी कर ओडिसा की ओर से सोल्ड पैशन प्रो मोटर सायकल पर शराब लेकर आ रहे युवक को पकडा गया । आरोपी युवक राज खान पिता अलीखान उम्र 28 निवासी कोडपाली के पास से 180 ml वाली 140 नग महुआ शराब की पाऊच जुमला 25 लिटर 200m शराब एवं उसकी मोटर सायकल को जप्त किया गया है ।
आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।