कोतरारोड 12 अगस्त2020। थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम बरपाली में राजेश कुमार पटेल के घर में बीते रात्रि चोरी की नियत से घुसे गांव के रमेश दास महंत के विरूद्ध कोतरारोड़ थाने में राजेश कुमार पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता राजेश कुमार पटेल ने बताया कि 11.08.2020 को रायपुर गया था घर में मां पिता जी थे । रात्रि में गांव का रमेश दास महंत चोरी की नियत से घर के पीछे टार्च लेकर घुम रहा था, जिसे इसके पिता जी के द्वारा देखने पर वह वँहा से भाग गया । सुबह थाना कोतरारोड़ में प्रार्थी ने आरोपी रमेश दास महंत के विरूद्ध धारा 457,511 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है ।