ड्राइवरों को जबरन रोक कर मोबाइल/रुपयों की लूटपाट करने वाले को, तमनार पुलिस ने पकड़ा

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

तमनार 12 अगस्त 2020। आज दिनांक 12.08.2020 को थाना तमनार में ट्रेलर वाहन के चालक मनोहर यादव पिता संतराम यादव उम्र 28 साल निवासी गोढी थाना तमनार द्वारा दिनांक 06.08.2020 को इंदिरा नगर तमनार के पास हुये लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

रिपोर्टकर्ता ने बताया कि आडणी माइन्स के लिए प्रतिदिन रार्ब्टशन से कोयला ट्रेलर वाहन से लाता है । दिनांक 06.08.2020 के रात्रि करीब 2:30 बजे 3 लड़कों द्वारा ट्रक के सामने स्कूटी खड़ी कर चाकू दिखाकर मोबाइल व नगदी ₹1000 लूटपाट किया गया था । प्रार्थी मनोहर यादव बताया कि 6 तारीख को हुए लूटपाट के बाद उन लड़कों के नाम पते की जानकारी होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये तमनार पुलिस ने आरोपी अविनाश तिग्गा उम्र 19 साल, राहुल सहित उम्र 20 साल व अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया , जिन्होंने अपराध करना कबूल किये हैं । आरोपियों से मोबाइल, नगदी तथा एक चाकू व स्कुटी जप्त किया गया है । आरोपियों को थाना तमनार के अपराध क्रमांक 279/2020 धारा 341, 392, 34 आईपीसी में आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close