ऐश्वर्या ने अपने फर्जी इंस्टाग्राम बनाने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
न्यूज़ डेस्क- इस वर्ष की सिविल सेवा परीक्षा में 93वां स्थान हासिल कर देश भर में चर्चा में रहने वाली। ऐश्वर्या ने अपने फेक इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल बनाने वाले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
23 वर्षीय पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योराण जो कि इस वर्ष की यूपीएसी परीक्षा में 93 वा स्थान हासिल कर देश भर ने शौहरत हासिल की है। जिसने अपने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने वाले दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
ऐश्वर्या श्योराण वर्ष 2016 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट के टॉप 21 में चयन हुआ था। इस वर्ष अयोजित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया में 93 रैक हासिल कर पूरे देश मे रातों रात चर्चित हो गई थी। ऐश्वर्या ने अपने फर्जी इट्राग्राम प्रोफाइल को लेकर मुंबई के कोलाबा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है।
Live Cricket
Live Share Market