रायगढ़ 09 अगस्त 2020।श्री राम फायनेस हेड आफिस रायपुर में लीगल मैनेजर पद पर कार्यरत संदीप सिन्हा कम्पनी के घरघोडा ब्रांच की जांच में आये हुये थे । उन्होंने बताया कि घरघोड़ा के श्री राम फायनेस में ब्रांच मैनेजर के पद पर *खेमराज गुप्ता (क्रांति गुप्ता) पिता कृष्णचंद गुप्ता निवासी छोटे गुमडा घरघोडा* में वर्ष 2018- 2019 से कार्यरत है । खेमराज गुप्ता अपने पद का दुरूपयोग करते हुए फर्जी तरीके से कम्पनी की अधिकृत सम्पत्ति लगभग 16 मोटर सायकल जिसका वर्तमान मुल्य लगभग 12 लाख रूपये है । उसे कम्पनी से धोखाधडी कर कई व्यक्तियों को फायनेंस कर गबन किया गया है । लीगल मैनेजर/प्रार्थी संदीप सिन्हा पिता स्व. अर्जुन प्रसाद सिन्हा उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेशन पारा सिलयारी थाना घरसिंवा जिला रायपुर के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपी खेंमराज गुप्ता के विरूद्ध अप.क्र. 199/2020 धारा 408 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।