रायपुर 09 अगस्त2020। शहर के प्रसिद्ध बिल्डर के यहां शनिवार देर रात इनकम टैक्स की रेड पड़ी है।
मिली खबर के अनुसार प्रदेश के नामचीन बिल्डरों में से एक माने जाने वाले अविनाश बिल्डर के ठिकानों पर शनिवार देर रात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने दबिश देकर रेड मारी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने अविनाश बिल्डर के ऑफिस समेत सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। टीम की कार्यवाही अभी जारी है। फिलहाल इस संबंध में कुछ अन्य जानकारी नही आ पाई है।