रायगढ़ 08 अगस्त 2020।कालिंदी कुंज रायगढ़ निवासी सराफा व्यावसायी महेश कुमार केडिया से धोखाधड़ी के मामले में थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ में दर्ज आरोपिया मृदुबाला राय निवासी गोकुल नगर रायगढ के विरूद्ध दर्ज अप0 क्र0 521/2020 धारा 420 भा0द0वि0 की विवेचना दरम्यान आरोपिया मृद़बाला के रायपुर में फ्लैट छुपे होने की जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली से उप निरीक्षक मानकुवंर सिदार के हमराह कोतवाली स्टाफ रायपुर आरोपिया की पतासाजी के लिये गई थी, जहां रायपुर में उसके फ्लेट से उसे हिरासत में लिया गया । आरोपिया मृदुबाला रायगढ़ पुलिस को रायपुर में देखकर उनसे अभद्र व्यवहार कर वर्दी उतरवा देने की धमकी दिया जा रहा था । पुलिस टीम आरोपिया को चार पहिया वाहन से रायगढ़ लाते समय मृदुबाला अपना आपा खोकर उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार से गाली गलौच कर वर्दी को खींचतान करने लगी । इस संबंध में उप निरीक्षक मान कुंवर द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, आवेदन पर आरोपिया मृदुबाला राय पति अजय कुमार राय उम्र 28 साल निवासी गोकुल नगर रायगढ पर अप.क्र. 550/2020 धारा 186, 294, 506, 332, 353 IPC पंजीबद्ध कर आरोपिया को रिमांड पर भेजा गया है, पुलिस द्वारा आरोपिया का 14 दिवस न्यायिक रिमांड लिया गया है, आरोपिया जिला जेल रायगढ़ में निरूद्ध है ।