बिलासपुर16 सितंबर 2020। कोरोना की बीमारी से ठीक होते ही शहर विधायक शैलेश पांडेय ने आज डेडिकेटेड संभागीय कोविड हॉस्पिटल का जायज़ा लेने पहुचे।
विधायक पांडेय ने हॉस्पिटल में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों की स्थिति व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हॉस्पिटल की अव्यस्थाओ के संबंध में मीडिया द्वारा और अन्य लोगो द्वारा अव्यस्थाओ की शिकायतें मिल रही जानकारियो पर कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ मधूलिका से चर्च कर उन्हें तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। तथा मरीजो के इलाज के दौरान आ रही दिक्कतों की भी जानकारी ली गई।
इस अवसर पर कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. मधूलिका सिंह द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से भर्ती सारे कोविड मरीज़ो की व्यवस्थाओं से विधायक को अवगत कराया गया। तथा हॉस्पिटल के ऊपरी तल में मरीजो की और बेड बढ़ाने की बात रखी। साथ ही कहा कि मरीजो के संपर्क में आने से लगातार मेडिकल स्टॉफ की कमी हो रही है जिसके लिए नये मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था करने की मांग विधायक के माध्यम से शासन से की गईं।
विधायक ने कहा कि अभी तक संभागीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कुल 925 लगभग मरीज भर्ती हुए है । जिसमे लगभग 800 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 25 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। बाकि मरीजो का वर्तमान में इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल में कोविड मरीजो क़ी भोजन व्यवस्था, साफ सफाई इत्यादि सभी व्यवस्थाओं के संबंध में कोविड हॉस्पिटल की इंचार्ज डॉ मधुलिका सिंह से आज लंबी चर्चा हुई है। भर्ती मरीजों की सुविधाओं और व्यवस्थाओ के लिए उचित निर्देश दिए गए है । प्रभारी द्वारा कमियों को जल्द ठीक करने की बात कही गई है। डॉ मधूलिका सिंह के द्वारा हॉस्पिटल में पानी की दिक्कत भविष्य में न हो इसके लिए एक बोर करवाने की मांग रखी गई । जिस पर विधायक द्वारा तात्काल पीएचई को आदेशित कर बोर का कार्य प्रारंभ भी करवा दिया गया है।
इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय के साथ नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन , स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि पंकज सिंह ,कांग्रेस नेता पप्पू बाजपेई , अर्जुन सिंह ,दिलीप कक्कड़, शंकर कश्यप इत्यादि लोग उपस्तिथ थे।