भटगाँव संकुल में पढाई तुहर मोहल्ला प्रारंभ हुआ।। इसके तहत ऑफलाइन क्लास शुरू हुई।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ शासन का महत्वकांक्षी योजना पढाई तुहर दुवार के अन्तर्गत आनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास शुरू की गई है ।आनलाइन के साथ ही साथ शिक्षकों ने ऑफलाइन क्लास शुरू की है ।ऑफलाइन के अन्तर्गत लाउडस्पीकर स्कूल, पढाई तुहर मोहल्ला, बुल्टू रेडियो, मिस्डकाल शिक्षक, गृहकार्य तुहर दुवार जैसे पढाई के माध्यम में से पढाई तुहर मोहल्ला (पारा) का चयन कर बिलाईगढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह, हरदी, जुनवानी, नोहरपाली, देवसागर, देवरहा और सिघीचुआ के प्रधान पाठकों ने समुदाय से प्रस्ताव या निर्णय पारित कर पढाई तुहर मोहल्ला को चलाने के लिए तैयारी शुरू कर दिया है ।

 

शिक्षा सारथी का चयन के लिए आस पास के पढ़े लिखें बीएड,डीएड धारक का चयन किया गया है जो बच्चों के पढाई, गृहकार्य और प्रोजेक्ट कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे । शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह में पढाई तुहर मोहल्ला के लिए देवालय (माता चौरा ) का चयन किया गया है ।देवालय बना विद्यालय वास्तव में समुदाय का चयन करने का निर्णय बच्चों के पढाई लिखाई पर विशेष लाभदायक होगा । हरदी में भागीरथी अंचल पंच के खाली मकान का चयन पढाई तुहर मोहल्ला के लिए किया गया है ।

 

हरदी के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों एवं पालको में मुख्य रूप से श्री रोहित कुमार खूँटे, भागीरथी अंचल, राजेन्द्र कुमार खूँटे, हीरालाल खूँटे, बहारता,बृजलाल , भगतराम और लच्छराम का सहयोग सराहनीय रहा ।ऑफलाइन क्लास में सबसे पहले राज गीत का प्रस्तुति करने के बाद पढाई शुरू किया जाना है । बच्चों के पढाई को रूचिकर बनाने के लिए आडियो, विडियो सामग्री को सामिल करते हुए गृहकार्य, प्रोजेक्ट कार्य, चित्रकला आदि सामिल करना होगा । शिक्षा सारथी इन कार्यो में बच्चों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेंगे ।पढाई को निरन्तरता बनाने में यह ऑफलाइन क्लास पढाई तुहर मोहल्ला (पारा) निश्चित ही लाभदायक हो सकता है इसमें समुदाय के लोगों से सहयोग भी लिया जा सकता है । रूचि लेने वालों का सहयोग लेकर स्थानीय भाषा में कथा कहानी को सामिल किया जा सकता है । अभी कोरोना काल में विद्यालय बन्द है ऐसी स्थिति में ऑफलाइन क्लास विद्यार्थियों कि पढ़ाई के लिए एक अच्छा माध्यम साबित हो रहा है वहीं विद्यार्थियों को फिजिकल दूरी बनाते हुए, मास्क का उपयोग कर कोविड 19 के लिए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close