रायगढ़ 04 अगस्त 2020।रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे महा अभियान *”एक रक्षासूत्र मास्क का”* के बीच जिले में निवासरत 11 शहीद परिवारों के घर जाकर थाना प्रभारी एवं स्टाफ जाकर अमर शहीद के परिजनों का कुशलक्षेम पूछा गया और उन्हें अभियान के तहत मास्क, सेनेटाइजर एवं मिठाईयां दी गई ।
शहीद परिवार के सदस्य जिले के पुलिस अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहते हैं । जिला पुलिस उन्हें अपने सभी कार्यक्रमों में शामिल करती रही है । आज रायगढ़ पुलिस जन सहयोग से गौरवान्वित हुआ है, ऐसे में जिला पुलिस अपने अभिन्न अंग शहीद परिवारजनों के पास जाकर मास्क, सेनेटाइजर एवं मिठाईयां प्रदाय किया गया है ।