बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ के नकटीडीह सबरिया डेरा में बिलाईगढ़ पुलिस की छापेमारी की जहां नाला किनारे करीब 13 क्विंटल महुआ पास बोरी में भरा हुआ मिला। महुआ शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाला बर्तन बरामद किया गया।
जिला बलौदा बाजार भाटापारा के पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिलाईगढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 03/08/2020 को स्टाफ की टीम रवाना होकर नकटीडीह सबरिया डेरा में छापेमारी की गई छापामारी के दौरान सबरिया डेरा नाला किनारे करीब 13 क्विंटल महुआ पास प्लास्टिक की बोरी में भरी हुई मिला।
महुआ शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला बर्तन बरामद किया गया तथा 7-8 चूल्हे को नष्ट किया गया!