राखी में उपहार स्वरूप पुलिस ने दिया, सुरक्षा व मार्गदर्शन का वचन
रतनपुर 03 जुलाई 2020। भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन के इस अवसर को रतनपुर थाना के स्टाफ ने और भी यादगार बना दिया ।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए थाना रतनपुर पुलिस टीम के द्वारा आज स्वयं के हाथो से राखी बनाई गई। जो बिलासपुर पुलिस के *लोगो* पर आधारित राखी थी । जिसे आज रक्षा बन्धन के उपलक्ष्य पर पूरे स्टाफ को ये राखी बांधी गई और सबकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया ।
साथ ही बेलतरा में *विद्या एक किरण उम्मीद की* एक NGO ग्रुप के बच्चों के साथ इस रक्षा बंधन को मनाया गया। *विद्या एक किरण उम्मीद की* संस्था ने रतनपुर थाना के सभी स्टाफ को अपने यँहा इस त्यौहार को मनाने के लिए आमंत्रित किया ।
जंहा सभी पुलिस स्टाफ के हाथों की कलाईयों पर बच्चो ने राखी बाँधी व उनका आशिर्वाद लिया। जिस पर उपहार में रतनपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा उनकी सुरक्षा करने और हमेशा उनका मार्गदर्शन करने का वचन उन्हें दिया गया । साथ ही उन्हे मास्क, सैनिटाइजर व चॉकलेट उपहार स्वरूप दिये गए।
Live Cricket
Live Share Market