Video – राखी पर्व में सामान लेने सरसीवा में उमड़ा जन शैलाब।। भींड इतनी की पुलिस भी संभाल नहीं पाई।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम सरसीवा में राखी बंधन पर्व के उपलक्ष्य में भारी भींड देखने को मिली।आपको बता दें कि प्रशासन ने राखी बंधन के पर्व पर 03 अगस्त को राखी और मिठाइयां दुकान खोलने की अनुमति दी है तब से सड़क में चारों तरफ जन शैलाब उमड़ पड़ा और दृश्य मेला जैसा लगने लगा।
भींड को देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई कोरोना नाम की बीमारी ही नहीं है,लोग सब भूल गए थे कि अभी कोरोना का दौर जारी है।आपको तस्वीर और वीडियो भी दिखा रहे हैं जिसमें अधिकांश लोग बिना मास्क के आना जाना कर रहे हैं,कोई भी फिजिकल और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते दिख रहे हैं।
भींड इतनी की घंटो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती पुलिस बल की कमी के कारण इस जन शैलाब को संभालना पुलिस के मुश्किल रही।इस पर्व में लोग सामान,मिठाई, राखी लेने और उत्सव मनाने भाई बहन गंतव्य तक पहुंचने सरसीवा से होकर गुजरे जो जाम में फंसते दिखे।व्यापारिक दृष्टिकोण से सरसीवा एक अच्छी जगह है जहां हर जरूरत की सामाग्री मिल जाती है।
वहीं महासमुंद जिला का सरायपाली,रायगढ़ जिला का सारंगढ़,जांजगीर जिला का
शिवरीनारायण, हसौद जाने का एक मात्र मार्ग होने के कारण सरसीवा में भारी भींड देखने को मिलती है।
Live Cricket
Live Share Market