*पुलिस ड्यूटी के दौरान अपने भाई-बहनो की कमी महसूस न कर सके इसके लिए की गई यह अनोखी पहल*
रतनपुर 03 अगस्त 2020। पुलिस अपने ड्यूटी व कर्तब्यो के प्रति वचनबद्ध होता है । लोगो की सुरक्षा के लिए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाकर समाज की सुरक्षा में लगे रहते है। इस दौरान कई ऐसे छोटे बड़े त्यौहार होते है जिसे वे अपने परिवारों के साथ मना नही पाते है।
रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर ने इन्ही बातों को ख्याल रखते हुए एक अनोखी पहल की है। इस रक्षाबंधन को कोई भी पुलिस ड्यूटी के दौरान अपने भाई या बहन की कमी को महसूस न कर सके इसके लिए इस वर्ष रतनपुर थाना के पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर स्वयं राखी बनाई है। और ये राखी इनके द्वारा आपस मे एक दुसरे साथी को पहनाई जाएगी। इस उद्देश्य से की अब हम एक दूसरे की सुरक्षा व परवाह करेंगे।
भाई बहन के इस पवित्र रिश्तों को रतनपुर थाना के पुलिस कर्मचारियों ने जिस प्रकार आपस मे रिश्ता जोड़ कर निभा रहे है जो काबिले तारीफ है।