मास्क वितरण के दौरान भीड़ न लगाएं,कोरोना अपडेट के बाद एसपी ने की लोगों से अपील
रायगढ़ 02 अगस्त 2020। आज शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा रायगढ़ जिले में 17 नये पॉजिटिव सामने आने की पुष्टि किये हैं । ऐसे में ”एक _रक्षासूत्र_ मास्क_ का” अभियान में मास्क वितरण में शामिल विभिन्न संस्थान, संगठन, स्वयंसेवी/समाजसेवी, युवा संगठन एवं जिले वासियों से पुन: एस पी संतोष कुमार सिंह द्वारा अपील किया गया है कि चौंक चौराहों पर मास्क वितरण के दौरान भीड़ न लगने दें । मास्क प्राप्त करने वाले शारीरिक दूरी का पालन करें, ऐसी व्यवस्था वहां बनावें ।
उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर मास्क का वितरण करना कोरोना के मद्देनजर बेहतर होगा । सभी मास्क पहनकर एवं फिजीकल डिस्टेंसिंग के साथ मुहिम का हिस्सा बने ।
Live Cricket
Live Share Market