अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार कल्याण कुमार ऐलसेला के दिशा निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिलाईगढ़ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 26/07/2020 को प्रधान आरक्षक 56 कृष्ण कुमार कोसरिया, आरक्षक क्रमांक 836 विनोद लहरें, 979 अंबेडकर पूरे, 757 कमलेश्वर बर्मन द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रेम लाल पिता अमृत लाल गोड़ उम्र 23 साल साकिन टुँडरी को अवैध शराब परिवहन करते ग्राम दोमुहानी पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया! आरोपी एक पल्सर मोटर साइकिल नीले रंग का बिना नंबर का जिसके टंकी के ऊपर बोरी के अंदर प्लास्टिक के पाउच में बांधकर रखे हुए कुल 410 प्लास्टिक के पाउच प्रत्येक पाउच में 166 एम एल हाथ भट्टी से बना हुआ कच्चा महुआ शराब कुल 68 . 33 बल्क लीटर कीमती ₹10250 एवं 1 पल्सर मोटरसाइकिल कीमती ₹.60,000 जुमला ₹70250 को जप्त किया गया । एवं आरोपी प्रदीप जयसवाल पिता राम कुमार जयसवाल उम्र 24 साल साकिन बेलटिकरी थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार को एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 बी वाय 4350 में अवैध शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते ग्राम दोमुहानी पुल के पास घेराबंदी करने पर पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल एवं शराब को छोड़कर भाग गया मौके पर गवाहों के समक्ष 430 प्लास्टिक के पाउच में कुल 61.060 बल्क लीटर कीमती ₹8600 का अवैध शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 बी वाय 4350 कीमती ₹10000 को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों से कुल 129 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹18850 का शराब एवं दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया दोनों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध क्रमांक 153/ 2020 एवं 154/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर दोनों आरोपियों को दिनांक 26/07/ 2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर दोनों आरोपियों को उपजेल बलोदा बाजार भेजा गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close