रायपुर 27 जुलाई 2020। अब लॉक डाउन को छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त में 31 जुलाई तक लॉक डाउन रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंत्रिमंडल के साथ घंटो चली बैठक के बाद इस बात की फैसला लिया गया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए। राज्य सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
प्रदेश के मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त तक लॉक डाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे। आज की इस बैठक में निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरण में नियुक्तियों के संबंध में भी चर्चा की गई।