बिलासपुर 25 जुलाई 2020। राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इन्हीं में से एक वन अधिकार पत्रांे का वितरण भी है। इस योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। वनभूमि पर वर्षाें से काबिज पात्र लोगों को जंगल-जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। जिले में 6 हजार 09 वन अधिकार पत्र वितरित किए गए हैं जिनमें से 5 हजार 665 व्यक्तिगत और 344 सामुदायिक वन अधिकार पत्र हैं । व्यक्तिगत पत्रो में अनुसुचित जनजाति के 5 हजार 628 एवं अन्य को 37 वन अधिकार पत्रांे का वितरण किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि वन क्षेत्रों में पात्र अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत निवासी को उनके अधिकार, स्वावलंबन और सम्मान का जीवन दिलाने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। कोटा तहसील के ग्राम मझगंवा के राजेश कुमार जगत ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उनकी माताजी श्रीमती सुखकंुवर जगत के नाम से 1.5 एकड़ का पटटा मिला है। इसी से उनके 5 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण चलता है। अब जमीन का मालिकाना हक मिल जाने से निश्चिंत होकर खेती करते हैं।