छ. ग.गृह निर्माण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया

रायपुर 22 जुलाई 2020।कुलदीप जुनेजा ने ‘‘अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल’’ का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर श्री मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन, आवास एवं पर्यावरण,वन तथा विधि विधायी, श्री अमरजीत भगत, मंत्री खाद़य एवं नागरिक आपूर्ति, योजना एवं सांख्यकी, श्री शिव डेहरिया, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम, श्री एजाज ढेबर, महापौर नगर पालिक निगम, रायपुर, श्री विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, श्री सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ विधायक, श्री अमरजीत चावला, अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, श्री राजेन्द्र तिवारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोघोग बोर्ड, श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष, राज्य खनिज विकास निगम, श्री रामगोपाल अग्रवाल जी अध्यक्ष, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, श्री राधेश्याम विभार जी भी उपस्थित थे। साथ मे रायपुर नगर निगम के पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अंजनी विभार, श्री श्रीकुमार मेनन जी, पार्षद श्री अमितेष भारद्धाज, पार्षद शीतल कुलदीप, पार्षद श्री रितेश त्रिपाठी, पार्षद श्री आकाश तिवारी, पार्षद श्री कामरान अंसारी, पार्षद श्री अनवर हुसैन आदि उपस्थित थे इनके अलावा संगठन में पदाधिकारी एवं बहुसंख्या में गणमान्य नागरीकगण एवं पारिवारिक सदस्य, मित्रगण उपस्थित हुए।

 

 

सौम्य सरल मिलनसार व्यक्तित्व के श्री जुनेजा, अध्यक्ष छ.ग. गृह निर्माण मंडल अपनी दुपहिया वाहन से नवा रायपुर मण्डल कार्यालय पहुंचे। कार्यभार ग्रहण के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने उन्हें मण्डल अध्यक्ष के दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अय्याज तंबोली एवं मण्डल के अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्री जुनेजा से भेंट कर बधाई दी।

 

श्री जुनेजा ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष के दायित्व के लिए माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप लोगों को घर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जूुनेजा ने मण्डल के निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की एवं मितव्यता बरतने के निर्देश दिए। गरीब, कमजोर व निम्न आय वर्ग के लोगों को मूलभूत सुविधाओं एवं गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में घर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close