गोधन न्याय योजना का शुभारंभ।।
Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।
बलौदाबाजार – संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने प्रभार जिला जांजगीर चांपा में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आज उन्होंने जांजगीर जिले के ब्लॉक बम्हनीडीह के गांव लखाली जाकर महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि यह योजना पूरे देश -दुनिया की एक ऐसी पहली योजना है जहां गोबर की खरीदी की जाएगी एवं माताओं बहनों को गोधन न्याय योजना के तहत उचित सम्मान मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी सभी लोग प्राप्त करेंगे तथा मध्यमवर्गीय ,निम्नवर्गीय परिवार को इससे रोजगार सृजित होगी।माता बहनों व कामकाजी महिलाएं को गोधन न्याय योजना एक वरदान साबित होगी।अब प्रदेश में आज से गोबर 2 रुपये कि.ग्राम में बिकने लगेगी। वहीं वे विधानसभा बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत रोहिना के मॉडल का गौठान एवं बेल्टिकरी के गौठान में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के निर्देश पर आज गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया।
Live Cricket
Live Share Market