संसदीय सचिव बनने के बाद चंद्र देव का प्रथम बार नगर आगमन पर सरसीवा अंचल में हुआ भव्य स्वागत।।
बलौदा बाजार – बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के संसदीय सचिव बनकर प्रथम बार गृह ग्राम बालपुर व सरसीवा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवँ अंचलवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों को संसदीय सचिव श्री राय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहां की मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर और संकल्पित रहूंगा।
श्री राय ने मां महामाया की नगरी सरसीवा पहुचने पर बंजारे परिवार द्वारा भव्य आरती उतारकर एव श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल के द्वारा स्वागत किया गया।वहीं श्रवण अग्रवाल एवं कान्हा अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त मारवाड़ी समाज के बंधुओं द्वारा तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर श्री राय का स्वागत किया । मनीष अग्रवाल द्वारा केले के फल से तौल कर स्वागत करने के उपरांत उपस्थित लोगों को केला फल को वितरण किया गया। स्वागत की कड़ी में स्थानीय राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय राइस मिल संघ ने श्रीफल से तौल कर श्री राय का स्वागत किया गया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा, तिलक लगाकर फूल माला पहना कर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुके भेंट कर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वही पेंड्रावन चौक में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच नीतीश बंजारे के नेतृत्व पंचायत पदाधिकारियों द्वारा सरपंच, उपसरपंच एवं सभी पंचों द्वारा बारी-बारी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इसी तरह समीपस्थ ग्राम पेंड्रावन एवं राय के गृह ग्राम बालपुर में भी भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्री राय सभी का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि क्षेत्र का विकास मेरे मुख्य प्राथमिकता है । क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा ही संघर्षरत हूँ । छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अंचल के विकास में विराम लगा हुआ था ,जिसे मेरे द्वारा पुनः रुका हुआ विकास कार्य को प्रयास कर शुरू करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूँ ।आगे उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में 18 माह में ही करोड़ो रुपये के कार्य मेरे द्वारा स्वीकृति करवा कर कार्य प्रारंभ करवाया जा चुका है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल पाण्डेय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन , डॉ. राम लाल केसरवानी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस्माइल खान ,मुद्रिका राय जी, तोषराम साहू, किसान नेता दयाराम साहू, पीरु राम साहू, सरपंच देवेंद्र यादव, एडवोकेट पंकज चंद्रा , शुभम दुबे, विनय केडिया, विनोद रात्रे,व्यास वैष्णो ,आकाश पांडे के साथ-साथ माननीय संसदीय सचिव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नगर वासियों स्वागत रैली में उपस्थित थे।