गिधौरी/ टूंड्रा में कोरोना विस्फोट,21 संक्रमित मिले, सभी दुकाने बंद,इलाके सील।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – जिले मे कोरोना का संक्रमण बढता ही जा रहा है कसडोल ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत टुण्डरा मे शुक्रवार को रात मे 21लोगों का कोरोना पाजिटिव मिलने से क्षेत्र दहशत में है और गिधौरी मे एक युवती पोजिटिव मिली है तथा युवती के घर पर भाई की शादि मे शामिल सभी रिस्तेदार और आसपास के लोगों को कोरोनटाईन स्कूलों में रखा है गिधौरी में रखे लोगों का सेम्पल जांच मे और पोजिटिव की संख्या बढ सकती है गिधौरी टुण्डरा क्षेत्र के लोगों को अब बिना माक्स पहने नही निकलना है।

 

गिधौरी में आगामी तीन दिन और टुण्डरा में पांच दिनो तक सभी दुकानों को बंद रहेंगी।टुण्डरा मे शुक्रवार एक पोजिटिव मिलने के बाद संबंधित को 108 संजीवनी से बलौदाबाजार ले जाया गया देर रात को टुण्डरा कोरोनटाईन सेंटर का रिपोर्ट बढ गया था ।शासन प्रशासन..शुक्रवार रात को 12बजे तक संक्रमण मरीज की संख्या 21 मिले थे और शनिवार सुबह तक लोगों का कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर से पुरे नगर सहित आसपास मे हडकंप मच गया था ।

प्रवासी मजदूरों में पंजाब, हरियाणा तमिलनाडु से आये हुये थे शनिवार को टुण्डरा के कोरोनटाईन सेंटर 108 संजीवनी एक्सप्रेस की दो एम्बुलेंस टुण्डरा के स्कूल कोरोनटाईन सेंटर 21लोग संक्रमण तथा दो छोटे बच्चे भी बलौदाबाजार ले जाया गया.मौके पर कसडोल तहसीलदार शंकरलाल सिंहा ,नगर पंचायत सीएमओ चौहान ,अध्यक्ष गीतारामपटेल ,दिनेश देवांगन .आदि थे टुण्डरा स्कूल के दायरे तक को कंटेमेंट जोन घोषित कर नगर पर को पांच दिनो तक मेडिकल, किराना दुकान को छोडकर सभी दुकान बंद रहेगी और टुण्डरा मे कोरोनटाईन सेंटर अभी 6 लोगों ठहरे हुये हैं।इन लोगों का भी सेम्पल जांच भेजा जायेगा। इधर गिधौरी ने एक युवती कोरोना पाजिटिव मिलने पर गिधौरी मे भी तीन दिन तक मेडिकल, किराना दुकान को छोडकर सभी दुकनें बंद रहेगी और गिधौरी स्कूल में जितने लोगों की कोरोनटाईन सेंटर रखे हैं सभी 48 लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close