हिस्ट्रीशीटर व निगरानीशुदा बदमाशों की हो रही धर पकड़ , पुलिस ने ऐसे 89 लोगो को पकड़ा
बिलासपुर 12 जुलाई 2020। कानपुर में हुये 8 पुलिस वालों की जघन्य हत्या को लेकर पुलिस अब सावधानी बरत रही है । साथ ही विकास दुबे जैसा को अपराधी अपने क्षेत्र में न पनप पाए इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए । जिले के निगरानी शुदा बदमाशो व गुंडों की धरपकड़ पुलिस ने अब तेज कर दी है ।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार जिले के सभी गुंडे, बदमाशो व हिस्ट्रीशीटरो को पकड़ कर थाना लाया जा रहा है।
उन्हें दोबारा किसी भी प्रकार की गैर कानूनी कार्य न करने की शख़्त हिदायत पुलिस द्वारा दी जा रही है।
कल ऐसे 89 अपराधियों को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया ।जंहा उन्हें अब किसी भी प्रकार की अपराध न करने की शख़्त हिदायत दी गई।
Live Cricket
Live Share Market