बिलासपुर 10 जुलाई 2020। शिक्षा के अधिकार (RTE) की धारा 12 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीट बी.पी.एल. (गरीब रेखा के नीचे) परिवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ, दिव्यांग (CWSN), एच.आई.वी. पाॅजिटिव बच्चों के लिए आरक्षित रखी गयी है, इन सीटों पर सत्र 2020-21 में भर्ती के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 है। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से लाॅटरी निकालकर विधार्थियों का चयन किया जायेगा। प्रथम लाॅटरी 15 जुलाई को निकाली जाएगी।
आॅनलाईन आवेदन आर.टी.ई. के वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in/RTE/ पर जाकर कर सकते है। प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा जिस वर्ग में आते हैं उससे संबंधित प्रमाण पत्र जैसे ठच्स् सर्वे सूची या जाति प्रमाण पत्र, की जरूरत होगी। शिक्षा के अधिकार धारा 12(सी) से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689 पर काॅल किया जा सकता है। विधार्थियों एवं अभिभावकों के किसी भी समस्या का समाधान इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किया जायेगा।