राजनांदगांव 07 जुलाई 2020। डोंगरगढ़ की पहाड़ियों के बीच मिली एक लड़की की कंकाल से इलाके में सनसनी हालांकि कंकाल मिलने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा ली है।
पुलिस की जाँच में पता चला है कि कंकाल नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही एक युवती की है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आठ माह पहले लिखाई गई थी। दरअसल युवती अपने प्रेमी मनोज के साथ यँहा घूमने आई हुई थी यंही किसी बात पर दोनों का विवाद हो गया और दोनों के बीच विवाद इतनी बढ़ गया कि लड़की की प्रेमी ने ही युवती की हत्या कर दी।
युवती जिला कवर्धा के रणबीरपुर लोहारा की रहने वाली सुमन पटेल जिसकी उम्र 20 वर्ष है । राजनांदगांव में नर्सिंग की ट्रेनिंग करने के लिए आई हुई थी । जो अक्टूबर 2020 को अचानक गायब हो गई। जिसकी रिपोर्ट परिवार वालो ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई हुई थी। युवती की रणबीरपुर निवासी मनोज बैष्णव से प्रेम प्रसंग चल रहा था और घटना के दिन दोनों घूमने डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में गये हुये थे । जंहा दोनों का आपस मे किसी बात पर विवाद हो गया और युवक मनोज ने युवती की हत्या कर लाश को झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।