न्यूज़ डेस्क-डांस की जब भी बात होती है तो जेहन में सबसे पहले नाम आता है माइकल जैक्सन की। जिसके डांस की पूरी दुनिया दीवानी है। यंगस्टर आज भी उसकी स्टाइल की कॉपी करते है।
दरअसल बात ऐसी है कि Bill birties नाम का एक शख्स जो कंस्ट्रक्शन साइड में मजदूरी का काम करता है। अपनी कंस्ट्रक्शन साइड में माइकल जैक्सन की स्टाइल में डांस करता हुआ एक वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट्स से सोशल मीडिया में शेयर किया है।
जिसके कैप्शन में लिखा है “Michael Jackson reincarnated on a Hubei construction site.” अर्थात (हुबेई की एक कंस्ट्रक्शन साइड में माइकल जैक्सन फिर से पैदा हो गया) उसके इस डांस को पास बैठे उसके साथी भी देख रहे है।
ऐसा एक विडियो सोशल मीडिया में डाला है जो काफी धूम मचा रही है। जिसे लोगो द्वारा बहुत पसंद की भी जा रही है ।अभी तक इस वीडियो को 40 लाख से भी ज्यादा लोगो की लाइक मिल चुकी है ।