रायपुर 2 जुलाई 2020। आज राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में 19 एकड़ में बनाए गए ऑक्सीजोन का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई।
जिस तरह से शहरों में विकास के पर पेड़ पौधो का दोहन किया जा रहा है। शहर में बढ़ती हुई मोटर गाड़ियां की संख्या, फैक्ट्रियों से निकलती जहरीली हवाएं। दिन ब दिन प्रदेश में वायु प्रदूषण बड़ रहे है । ऐसे में आवश्यकता थी कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने की कोई उपाय की जाय।
ऐसे ही बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए आज शहर के बीचों बीच एक ऑक्सीजोन की स्थापना 19 एकड़ जमीन में की है । जिससे नगरवासीयो को शुद्ध हवा मिल सके। लोग अब शहर के अंदर शुद्व हवा में सैर और भ्रमण का आनंद उठा सकेंगे । यह ओक्सिजन जोन पर्यावरण संरक्षण में हमारे लिए बहुत अहम भूमिका निभाएगा।
इस ऑक्सीजोन के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां सफेद चंदन का एक पौधा भी लगाया गया ।