सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को दी गई विदाई
बिलासपुर 1 जुलाई 2020। आज जिले के पशु चिकित्सा विभाग में 6 कर्मचारियों को शासकीय सेवा से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुये विदाई दी गयी।यह कार्यक्रम संयुक्त संचालक डाॅ. आर.के.सोनवाने की मौजूदगी में हुआ। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक ग्रेड 2 श्री एम.आर.पी.राव, श्रीमती गीता घोष, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री राम शरण यादव, श्री बाबूलाल पटेल ,परिचारक श्री केजु राम रजक एवं श्री अर्जुन लोधी शामिल है।
डाॅ. सोनवाने द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होनें कहा की आज से आप लोग अपने नये जीवन में प्रवेश कर रहे है परन्तु आप अपने मूल विभागीय कार्यों को करते रहे तथा जब भी कोई कठिनाई आए हमसे सम्पर्क करे। विभाग सदा आपकी सहायता के लिए तत्पर रहेगा। उन्होनें सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों को रामचरित मानस विभाग की तरफ से भेट किया तथा ‘‘सदा रहेउ पुर आवत जाता’’ का आव्हन किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को P.P.O.और अन्य परिलब्धियों का चेक भी वितरित किया गया।
Live Cricket
Live Share Market