“रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स” प्रेसिडेंट : पायल बनी युवाओं की प्रेरणा ,संस्था द्वारा लगातार की जा रही है जरूरत मंद लोगो की मद्दत
बिलासपुर 01जुलाई 2020।आज कोरोना संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है। लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है। ऐसे में ब्लड की जरूरतमंद मरीजो को ब्लड के लिए कंही भटकना न पड़े व उनको तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखते हुए “रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स” के महिला समूहों द्वारा शहर के अलग अलग संस्थाओ व हॉस्पिटलों में जा कर ब्लड डोनेशन कैम्प चलाया जा रहा है। ताकि समय आने पर जरूरत मंद मरीजो को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराई जा सके।
हाल ही में मार्क हॉस्पिटल में भी ब्लड डोनेशन कैम्प इनके द्वारा लगाया गया था । जंहा 30 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था। जिसे इनके द्वारा ब्लड बैंक को उपलब्ध कराई गई है। कल “रोटरी क्लब क्वीन्स बिलासपुर” की महिला समूहों ने एकता ब्लड बैंक, मसानगंज में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया था । जंहा संस्था के लोगो द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। आज इसे भी ब्लड बैंक बिलासपुर को जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी।
आज के ब्लड डोनेशन कैम्प में “रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन” प्रेसीडेंट- पायल लठ ने भी अपना ब्लड डोनेट किया और युवाओं की प्रेरणा बनी। उनकी इस सेवा भाव व जज्बा की सभी युवाओं मे जमकर सराहना की जा रही है। लोगो ने कहा की आप युवाओं की प्रेरणा है।
ज्ञात हो कि श्रीमती लठ द्वारा रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स संस्था के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी अनेक सामाजिक कार्य किये जा रहे है। हाल ही में उनके द्वारा सिम्स की HIV पीड़ित एक बच्चे को आजीवन न्यूट्रिशयन देने का जिम्मा भी लिया गया है। साथ ही वे एक गरीब बच्ची की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फंड इकठ्ठा करने के काम में भी जुटी हुई है। इस तरह उनके व उनके संस्था द्वारा समाज के जरूरत मंद लोगो को मद्दत पहुचने का कार्य लगातार किया जा रहा है ।
आज के इस कार्यक्रम में श्रीमती पायल लठ( प्रेसिडेंट- रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन्स ) रुचिका कौर (सचिव), स्वाति श्रीवास्तव,एकता ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ, संस्था के सभी सदस्य आदि उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market