न्यूज़ डेस्क – अमेरिका में एक शख्स की हत्या इसलिए कर दी गई की उसका स्किन का कलर काला है। उस शख्स का नाम जॉर्ज फ्लॉयड था। जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद पूरी दुनिया मे इस विषय को लेकर बहस छिड़ गई। इस खबर का असर इतना हुआ कि भारत की प्रसिद्ध फेयरनेस क्रीम कंपनी ‘हिंदुस्तान यूनिलिवर’ ने भी अपनी फेयरनेस क्रीम ‘फेयर एंड लवली’ के नाम के आगे की ‘फेयर’ शब्द हटाने का फैसला किया ।
इस खबर के बाद बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपने सांवले रंग के कारण हुईं परेशानियों को सोशल मीडिया पर जाहिर किया।
बिपाशा ने लिखा कि, ‘अपने सांवले रंग को लेकर मैने भी अक्सर लोगो से ये सुनते आई हूं कि वो मुझसे ज्यादा गोरी है। मैने जब कोलकाता में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीती तो अखबार ने भी यही लिखा कि एक सावली लड़की ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता। तब बहुत आश्चर्य हुआ कि डस्की मेरा पहला परिचय क्यों है ??? अपने सिद्धांत पर अड़ी रही। इसे रोकने की जरुरत है। ये एक झूठा सपना है जिसे हम बेच रहे हैं। कि सिर्फ ‘फेयर’ ही ‘लवली’ है और खूबसूरत। जबकि देश की ज्यादातर जनसंख्या सांवली है। ये ब्रांड का बड़ा फैसला है और बाकियों को भी इसे अपनाना चाहिए।’