बिलासपुर 28 जून2020। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लगातार बिलासपुर पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगो को सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। सभी सार्वजनिक जगहों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जाती रही है।
लेकिन कुछ लोगो द्वारा फिर भी लापरवाही बरती जा रही है। ऐसी लापरवाही पिछले एक माह में 10,000 से ज्यादा लोगों ने की है। जिसका पुलिस के द्वारा फाइन काटे जा चुके हैं।
आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्वीट करके ऐसे लोगो से अपील की गई है कि सभी सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे । ताकि पुलिस को फाइन काटने की नोबत न आये ।