बिलासपुर 27 जून 2020। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किश्त पाकर जिले में किसानों के चेहरे खिल गए हैं और अब वे किसानी की आधुनिक तकनीक के उपयोग को लेकर उत्साहित है। ऐसा ही उत्साह विकासखंड तखतपुर के ग्राम सक्करा निवासी श्री दीपक ठाकुर में देखते बनता है। श्री ठाकुर बताते हैं कि उनके पास केवल 1.5 एकड़ जमीन है और आय का एकमात्र जारिया खेती ही है। उनके परिवार में पांच सद्स्य है और बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं इसलिए उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
गोपाल कौशिक
आर्थिक संकट के इस दौर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें नई दिशा मिली हैै। प्रथम किश्त के रुप मे उनके खाते में सात हजार की राशि आयी है और अब वे आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड तखतपुर के ही ग्राम गनियारी निवासी श्री गोपाल कौशिक भी योजना के तहत राशि मिलने से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 4 एकड़ कृषि भूमि है। परिवार में 6 सदस्य है और परिवार के भरण पोषण की संपूर्ण जिम्मेदारी उन पर है। प्रथम किश्त के रुप में दस हजार रुपए की राशि मिली है। तीन किश्त अभी शेष है। दोनों ही किसान इस योजना के तहत राशि मिलने से बहुत खुश हैं और छत्तीसगढ़ सरकार को इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यह योजना किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है।