अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता
बिलासपुर 27 जून 2020। अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता जिले के विभिन्न शालाओं में आयोजित की गई। जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण आज किया गया।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.भार्गव और जिला परियोजना अधिकारी श्री मनोज राय ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर श्री भार्गव ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न अवसरों पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। जिसमें भाग लेकर छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर सहायक संचालक अजय कौशिक, पी.दासरथी, अखिलेश मेहता, आर.के.गुप्ता, विजय तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र ठाकुर, पी.सिदार, नवमीत गुप्ता, शाहिद मोहम्मद एवं छात्र-छात्राएं आमना बानो, समीना परवीन, अलशिफा बानो, तुलेश्वर यादव, तानिया कुमारी, नकीब अंसारी, अनुष्का घोष, नाजिस परवीन आदि उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market