बिलासपुर 25 जून 2020। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान,बिलासपुर (छ ग ) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना विषाणु (covid19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बचाव व रोकथाम हेतु कोरोना संदिग्ध मरीजो के लिए गए सैम्पलों की जांच हेतु True NAT lab का निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है।
इस लैब में 4 True NAT मशीन की सहायता से संदिग्ध मरीजो के लिए गए सैम्पलों की जांच परीक्षण किया जाना है। लेब में जांच परीक्षण किए जाने के पूर्व लेब की मान्यता के लिए इंटरमीडिएट रिफरेन्स लेबोरेटरी, लालपुर ,रायपुर (छ ग) से प्रोफिएन्सी टेस्टिंग करने के लिए स्पेसिमेन (सेम्पलिंग) आ गया है। आज दिनाँक 25 जून 2020 को आये हुये सैम्पलों की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। उपरोक्त कोरोना जांच परीक्षण माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर सागरिका प्रधान, प्रभारी सह प्राध्यापक एवं प्रभारी विभागाध्यक्ष कु मोनिका सिंह जिला मोइक्रोबाइलोजिस्ट ,आई डी एस पी डॉक्टर विनोद टंडन प्रदर्शक, लेब टेक्नीशियन श्रीमति स्वेता वर्मा, श्रीमति वर्षा रॉय,श्री किरण श्रीवास, लेब अटेंडेंट श्री संदीप तिवारी एवं विभाग के अन्य स्टाफ द्वारा किया गया है।
उपरोक्त जंच पूर्ण होने के उपरांत जाँच परीक्षण में आये रिजल्ट को इंटरमीडिएट रिफरेंस लेबोरेटरी लालपुर रायपुर (छ ग) भेजा गया है।
इंटरमीडिएट रिफरेंस लेबोरेट्री द्वारा उपरोक्त प्रोफिशिएंसी टेस्टिंग मान्य होने उपरान्त ICMR द्वारा मरीजो की जांच परीक्षण हेतु अनुमति दिया जावेगा। माइक्रोबाइलोजी विभाग सिम्स बिलासपुर में उपरोक्त कोरोना जांच के प्रारंभ होने से क्षेत्र व संभाग के मरीजो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।