बिलासपुर 24 जून 2020। आबकारी नियंत्रण कक्ष बिलासपुर में निष्प्रयोजित समाग्री को स्क्रैप नीलामी खुली बोली के माध्यम से किया जाता है। सामग्री की नीलामी हेतु बोली नीलामी शर्ताें के अधीन 27 जून 2020 दिन शनिवार को 3 बजे अपरान्ह आबकारी नियंत्रण कक्ष बिलासपुर में किया जाना है। नीलामी शर्ताें के संबंध में जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर के कार्यालय से अवकाष के दिनों को छोड़कर शेष किसी भी दिन कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है। नीलामी की शर्ते कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा है।