विधायकों सहित समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर आग्रह किया ।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर – विगत दिवस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को निम्नांकित बिंदुओं को लागू करने की मांग की – 1.अनुसूचित जाति 13%, पिछड़ा पिछड़ा वर्ग 27 % आरक्षण प्रदान करने हाई कोर्ट बिलासपुर में रोकने के सम्बन्ध में ,विधानसभा में विधेयक लाने,
2.अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण कर्नाटक सरकार के तर्ज पर” रत्न प्रभा” सचिव स्तरीय कमेटी बना कर प्रदान करने,
3.sc,st व obc को संविधान में मिले अधिकारों व संरक्षण के संबंध में चर्चा किया । इन वर्गो के दर्जनभर से अधिक विधायक साथी के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सकारात्मक रुप से त्वरित निर्णय लेने आग्रह किया ।

 

 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह मेरी संज्ञान में है, इस पर निश्चित ही उचित निर्णय लिया जाएगा मैं आप लोगों के साथ हूं ।
वही sc, st व,obc के अधिकारी -कर्मचारी के प्रतिनिधि मंडल , कर्मचारी संगठन ,प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल,सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधिमंडल भी माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह किया ।इस दौरान प्रमुख रुप से चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़, यू डी मिंज विधायक कुनकुरी, इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ ,भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़, रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर ,विधायक लालजी राठिया धरमजयगढ़ , सकुन्तला साहू विधायक कसडोल, किस्मत लाल नंद विधायक सरायपाली, संत राम नेताम विधायक केशकाल ,लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा, विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ ,द्वारिकाधीश विधायक खल्लारी,शिशु पाल सोरी विधायक कांकेर इत्यादि। साथ में कांग्रेस संगठन से प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष, पियूष कोशले महामंत्री,प्रगतिशील शील सतनामी समाज अध्यक्ष ए. एल. कोशले, मोहन बंजारे, बबलू त्रिवेंद्र, ठाकुर राम महिलांग,विजय कुर्रे, विभिन्न समाज प्रमुख, कर्मचारी संगठन शामिल रहे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close