बिलासपुर 22 जून2020। जिन्हें अपनो ने ही बेसहारा किया फिर उसका दूसरा कौन सहारा बने। ऐसे ही बेसहारा लोगो को “पैलियेटिव केयर” नामक संस्था सहारा देने का काम कर रही है। जो अपनी देख रेख में इन बीमार बुजुर्गों की इलाज व सेवा का कार्य कर रही है। इन बेसहारा वृद्ध जनो का यँहा रख कर इनकी निशुल्क सेवा व इलाज की जाती है। जिनके अपने नही होते या जिन्हें अपनो द्वारा छोड़ दिया जाता है। ऐसे बेसहारा लोगो को यँहा रखकर उनका निशुल्क देखभाल किया जाता है। यह शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है।
आज शहर के विधायक शैलेश पांडेय इनके बीच पहुचे। इनसे मिल कर इनके बारे में जाना व इनकी समस्या सुनी । इनके साथ कुछ पल भी बिताये। संस्थान की कमी बेसी की भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर इन्हें हर संभव मददत का भरोसा भी दिलाया।
विधायक शैलेष पांडेय पिछले कुछ दिनों से इस लॉक डाउन में भी ऐसे जरूरत मंद बेसहारा लोगो के बीच जाकर इनका दुख दर्द बाटने का काम लगातार कर रहे है । इनका सहारा बन रहे है । इनके तकलीफो का एहसास करते हुए इनकी हर संभव मद्दत भी शासन प्रशासन से इन्हें दिला का कार्य कर रहे है। हाल ही में विधायक द्वारा मेन्टल हॉस्पिटल, सेंदरी जा कर वंहा भर्ती मरीजो से मिलकर उनका दुख दर्द जाना गया। वंही बाल सम्प्रेषण गृह के नाबालिग बच्चों से मिलकर उन्हें आधुनिक शिक्षा के लिए विधायक मद से 5 कंप्यूटर देने की घोषणा की गई और आज पैलियेटिव केयर जा कर अनाथ बेसहारा बुजुर्ग भर्ती मरीजो से मिलकर इनकी तकलीफों की जानकारी ली गई व उन्हें हर सम्भव मद्दत का भरोसा दिलाया गया।