बिलासपुर – विगत दिवस हमारे ग्लोबल 36 गढ़ के संवाददाता और हरिभूमि रायपुर संस्करण के वरिष्ठ संवाददाता नीलकांत खटकर ने बिलासपुर से मुलमुला के बीच पेंड्री मार्ग में बहुत सारे अनगिनत बड़े बड़े गढ्ढ़े हो गए थे जिस मार्ग में चलना भी दूभर हो गया था।
सड़क इतनी खराब हो गई थी कि गड्ढों में छोटे बड़े वाहन भी फंस रहे थे। जिन्होंने अपने अख़बार और वेब पोर्टल के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के इस लापरवाही को प्रमुखता से उजागर किया था।खबर लगते ही खबर का असर हुआ और विभाग ने विगत दिवस पेंड्री में गड्ढे,तालाब नुमा मार्ग को गिट्टी मुरूम से समतल किया गया।उल्लेखनीय है कि यह न्यायधानी वाली सड़क है इस मार्ग से रायगढ़,सारंगढ़, सरसीवा, बिलाईगढ,कसडोल,जांजगीर क्षेत्र के लोगों का आना जाना होता है।