रायपुर – छ ग नगरीय प्रशासन मंत्री और श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज दो पालियों में अंबिकापुर कोरिया में शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।उक्त जिलों में कानून व्यवस्था,लोक सेवा गारंटी, कोबिड़ -19 संक्रमण बचाव की तैयारियां, नरवा,गरवा ,घुरूवा के संबंध में, बारी योजना, हॉट बाज़ार,क्लीनिक योजना,सुपोषण अभियान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित शासन की अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे।