सिम्स की स्टाफ नर्स हुई कोविड 19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज घर पहुचने पर कॉलोनी वासियों ने किया फूलो से स्वागत l
बिलासपुर 10 जून 2020। कोरोना वॉरियर्स के कोविड19 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुँचने पर कॉलोनी के लोगो ने किया फूलों से स्वागत ।
विगत दिनों सिम्स की स्टॉफ नर्स अपने 4 साल के छोटे बच्चे की देखभाल के लिए अपनी सासू माँ को लेने भोपाल गई हुई थी । जंहा से वापसी के बाद जब वह अपना कोरोना जांच कराई तो उसका रिपोर्ट पोसिटिव आया था । तब बाकी के घर वालो की भी टेस्ट कराई गई जिसमें उसके 4 साल का बच्चा और 65 बर्ष की सासु माँ दोनों शामिल थे । लेकिन इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तब सिर्फ सिम्स की स्टॉफ नर्स को सम्भागीय कोविड 19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । जंहा से लगभग डेढ़ हप्ते बाद आज वो पूरी तरह से ठीक होकर वापस घर लौटी हैं। जिस पर कॉलोनी वासियों ने उनका फूलों से स्वागत कर अभिनंदन किया ।कॉलोनी के सभी लोगो ने इन कॅरोना वॉरियर्स के ज़ज़्बे को सलामी दी जो अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी परिवार से दूर रहकर भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है।
Live Cricket
Live Share Market