रायपुर 9 जून 2020। अजीत जोगी के विधायक प्रतिनिधि व जोगी कॉंग्रेस के नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुमति से उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के समक्ष जनता कांग्रेस के ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आज अपनी जनता कांग्रेस (जोगी)पार्टी से इस्तीफा दे कर । कांग्रेस में प्रवेश लिया।
ज्ञात हो कि ज्ञानेंद्र उपाध्याय अजीत जोगी के बहुत ही विश्वासपात्र व करीबी लोगो मे माने जाते है । अजीत जोगी मरवाही से जब भी चुनाव लड़े मरवाही की पूरी कमान इन्ही के हाथों में होती थी। इन्हें अजीत जोगी का दाहिना हाथ भी कहा जाता है। किंतु अब अजीत जोगी के निधन के बाद वे अमित जोगी के क्रियाकलापों से ना खुश हो कर पुनः एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में वापस आ गए है। इसके पूर्व भी अनिल टाह,उत्तम वासुदेव,पंकज सिंह ,विनोद उपाध्याय,शाहजादी कुरैसी जैसे बड़े नेता अमित जोगी के कार्यप्रणाली से ना खुश होकर कांग्रेस में प्रवेश लिए थे ।