बिलासपुर 9 जून 2020। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देश पर आज संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल ने पुराने एवं नये कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये 50 से अधिक कर्मचारियों को नोटिस देने का निर्देश कार्यालय प्रमुखों को दिया गया।
सुश्री दिव्या अग्रवाल ने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मछली पालन विभाग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को देखा और अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली। जो कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।