बलौदा बाजार – बलौदा बाजार जिला में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा युवा प्रकोष्ठ का नए सिरे से विस्तार किया गया प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले के निर्देश पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे. प्रदेश महासचिव विजय कुरे के अनुशंसा पर युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए बिलाईगढ क्षेत्र से सतनामी समाज के युवा चेहरा बलीराम सान्डे को जिला महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। बता दें कि बलीराम सान्डे पुर्व मे छत्तीसगढ श्रम कल्याण मंडल आयोग के सदस्य रहे है। वे समाजिक बैठकों में लगातार भाग लेते हुए सक्रिया रहें हैं वे अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी है और क्षेत्र में समाज के जाने माने युवा चेहरा है उनके जिला महासचिव बनने पर पुरे जिले में संगठन को मजबूती मिलेंगी उनके निर्वाचन पर जिले के समाजिक युवाओं में जबरदस्त हर्ष हैं। बलीराम सान्डे का जिला महासचिव में निर्वाचित होने पर भागवत भारती . राजकुमार पात्रे . प्रदेश प्रतिनिधि यादराम हिरवानी. मेवालाल डेहरिया. योगेश बंजारे. बिलाईगढ अध्यक्ष रामदास जांगडे. कसडोल अध्यक्ष महेत्तर घृतलहरे. लेखराम गनहरे पलारी. ओमप्रकाश रात्रे भाठापारा. रंजीत सोनवानी सिमगा. बरातु बंजारे बलौदाबाजार. पूर्व अध्यक्ष महेश घृतलहरे. भागलाल कोशले अध्यक्ष नैनदास स्मृति. सहित समाज प्रमुखों और युवाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।