14 वें वित्त की राशि का सदुपयोग करें ग्राम पंचायतें – सीईओ गायकवाड़।
बलौदा बाजार – जनपद पंचायत बिलाइगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पी गायकवाड़ ने पूरे ब्लॉक के सरपंचों सचिवों को शासन द्वारा प्रदत्त 14 वे वित्त की राशि को गांव में सदुपयोग करने का निर्देश दिया हैं।मालूम हो कि छत्तीसगढ़ शासन ने कोविड – 19 महामारी के नियंत्रण के मद्देनजर सभी ग्राम पंचायतों में जनसंख्या के अनुरूप लाखों रुपए की राशि ग्राम पंचायतों की खातों में डाल दी गई है लेकिन ब्लॉक के 90 फीसदी सरपंच सचिव अभी तक जानकारी के अभाव में इस रकम का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जिस पर सीईओ ने नाराजगी जताई है।
सीईओ गायकवाड़ ने आगे बताया कि हर ग्राम पंचायत द्वारा 25 से 30 हज़ार रुपए तक के मास्क,सेनिटाइजर, साबुन खरीद कर गांव में बांटा जाना चाहिए,3 लाख रुपए तक गांव में हैंडपंप बनवाने सहित पेयजल आपूर्ति, ठोस – तरल अपशिष्ट पदार्थों को वेस्टेज करने में खर्च की जानी चाहिए तथा बाकी बची हुई राशि का सदुपयोग बीपीएल और जरूरत मंद के लिए चावल, दाल,तेल, नमक,आलू,साबुन इत्यादि समान खरीद कर घर घर जाकर दिया जाना चाहिए।इधर कुछ सूत्रों के मुताबिक कई ग्राम पंचायतों के सरपंच गांव के गिने चुने लोगों को ही मास्क,सेनिटाइजर,साबुन देकर ही अपनी जिम्मेदारी सीमित कर के लापरवाही बरती जा रही है।मुड़पार में ही अधिकांश लोगों तक मास्क,साबुन पंचायत द्वारा नहीं पहुंचा है जिससे लोगों ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए उक्त सामाग्रियों को प्रदान करने की मांग की है।वहीं लोगों द्वारा गरीबों को खाने की सामाग्रियां वितरण करने की मांग की जा रही है।इस विषय पर ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच पवन कुमार साहू ने बताया की गांव में अधिकांश लोगों तक मास्क व अन्य समाग्री प्रदान की गई है जो बाकी है उन्हें भी घर घर जाकर समान दे दूंगा कहा।वहीं खाने की सामाग्रियों के बारे में बताया कि 14 वें वित्त की राशि से बीपीएल परिवारों को सभी के घर जाकर चावल, दाल,आलू, नमक,तेल इत्यादि सामानों का भी वितरण करने कि बात कही।
Live Cricket
Live Share Market