उरला थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय की बर्बरता, एसएसपी ने कि कार्यवाही, टी आई को जबरिया छुट्टी पर भेजे गए, जांच टीम भी बिठाई गई।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

रायपुर – 8 जून 2020। राजधानी के उरला में विगत दिवस थाना प्रभारी द्वारा राहगीरों पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाने का मामला सामने आया था।घटना की जानकारी जब मुख्यमंत्री को हुई तो वे तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अब पुलिस इंस्पेक्टर (TI) को जबरिया छुट्टी पर भेजने का आदेश दे दिया। वहीं एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। दरअसल कल सोशल मीडिया में उरला के TI नितिन उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में आते-जाते लोगों पर टीआई बिना वर्दी के लाठी बरसाते नजर आ रहे थे।इधर इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संज्ञान लिया है। उन्होने ट्वीट कर कहा है कि ये अमानवीय है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। विभागीय जांच बैठा दी गयी है और अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है।एक वीडियो में तो मां के साथ जा रहे नाबालिग बच्चे को भी पुलिस इंस्पेक्टर ने इतना मारा की वो सड़क पर ही गिर पड़ा। इस दौरान जब मां ने उसे बचाने की कोशिश की तो इंस्पेक्टर ने उसे भी धक्का मार दिया। मां टीआई के सामने गिडगिड़ाती रही और टीआई लाठी बरसाता रहा।उसी तरह बाइक सवार से लेकर साइकिल सवार तक पर वो बेदर्दी से लाठी बरसाता नजर आया। काफी देर तक बिना वर्दी के इस पुलिस इंस्पेक्टर ने सड़क पर कोहराम मचाया। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर लोगों ने खूब आक्रोश निकाला। कार्रवाई की भी मांग इस मामले में उठी। इधर सीनियर पुलिस अधिकारियों ने भी इस वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया। एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले में जहां जांच के आदेश दिये हैं, तो  वहीं टीआई को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close