रायपुर 7 जून2020। अभी मिली जानकारी के अनुसार 23 और नए कोरोना पॉसेटिवे मरीज मिले है। जिससे आज मिले कुल नये मरीजो की संख्या बढ़कर 82 तक पहुच गई है । जो देर रात तक 100 का आंकड़ा पार करने की संभावना बनी हुई है।
आज सुबह मिले आंकड़े के अनुसार 59 नये मरीज मिले थे । जिसमें रायपुर 36,कबीर धाम 12,कोरबा 8 दुर्ग 3 कुल 59 मरीज थे । जो दोपहर होते होते ये आंकड़ा और भी बढ़ गया है । अब 23 नये मरीज और मिले है जिसमे रायपुर 11,दुर्ग 6,कबीरधाम 3,जांजगीर 2,कोरबा 1 इस तरह आज अभी तक मिले नये मरीजो की संख्या बढ़कर 82 पहुच गई है। अब कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 1066 हो गई है। एक्टिव मरीजो की संख्या 803 व ठीक होकर डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 259 है।