बिलासपुर – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर में लाॅकडाउन के दौरान युवाओं को बार-बार रोजगार कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदकों को कार्यालय के ईमेल आईडी में अपने पुराना पंजीयन कार्ड ईमेल करना होगा। तत्पश्चात रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीयन का नवीनीकरण किया जायेगा। इसके लिये आवेदक को कार्यालय के ईमेल आईडी employment_bsp@rediffmail.com में अपने पुराने पंजीयन को ईमेल कर सकते हैं। तत्पश्चात् कार्यालय द्वारा आवेदक के पंजीयन का नवीनीकरण कर इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से दी जायेगी।
इसके अतिरिक्त आवेदक स्वयं घर बैठे आॅनलाईन, रोजगार पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कर सकता है। इसके लिये आवेदक अपने मोबाईल या कम्प्यूटर सिस्टम में रोजगार कार्यालय के वेबसाईट www.exchange.cg.nic.in/exchange में जाना होगा तथा अपने आईडी एवं पासवर्ड के जरिया लाॅगईन करके अपने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कर सकता है, जहां आवेदक का पंजीयन नम्बर आईडी होगा तथा पासवर्ड के लिये आवेदक को पंजीयन नंबर, जन्मतिथि का वर्ष, माह एवं दिनांक प्रविष्ट करना होगा।