बिलासपुर – कृषि विभाग समिति जिला पंचायत बिलासपुर की बैठक 9 जून 2020 को 3 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित की गई है जिसमें कृषि विभाग के खरीफ वर्ष 2020 में बीज, उर्वरक, भंडारण, वितरण पर चर्चा एवं खरीफ 2020-21 के विभागीय योजनाओं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर चर्चा होगी। उद्यान विभाग से वर्ष 2020-21 के राज्य पोषित एवं केन्द्र पोषित योजनाएं तथा नर्सरियों की प्रगति पर चर्चा, पशुपालन विभाग से पशुपालन विभाग के योजना के अंतर्गत हितग्राही मूलक लक्ष्य 2020 पर चर्चा, विद्युत विभाग से विद्युत विभाग के द्वारा अन्य कनेक्टेड विद्युत पंपों एवं कनेक्टेड विद्युत पंप पर चर्चा, मत्स्य विभाग मत्स्य विभाग के समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के कार्यक्रम पर चर्चा, सिंचाई विभाग से सिंचाई विभाग के द्वारा जलाशयों से सिंचाई की जानकारी एवं सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य एवं नहरों के मरम्मत की जानकारी की चर्चा, क्रेडा विभाग से क्रेडा विभाग के द्वारा निर्मित किये गये सौर ऊर्जा के स्थापना के प्रगति पर चर्चा एवं विभाग द्वारा हितग्राहियों को विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी, बीज निगम से खरीफ वर्ष 2020 में उपलब्ध बीज एवं भंडारण कराये गये बीज पर चर्चा तथा सभापति के अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।