बिलासपुर 2 मई 2020। तिफरा वार्ड नम्बर 8 में पानी की किल्लत बनी हुई है। जिसके कारण लोगो की आपस मे सुबह शाम लड़ाई हो रही है।
ज्ञात हो कि तिफरा वार्ड न 8 में पाइप लाइन से पानी नही चड रहा है सिर्फ हवा आ रही है । कुछ समय पहले जिसकी शिकायत वार्ड के लोगो ने वार्ड पार्षद से की थी । तब वार्ड पार्षद ने वहा एक सार्वजनिक बोर करा दिया था । लेकिन 70-75 मकानों के लिए एक बोर पर्याप्त नही होता है । इसलिए सुबह शाम- पानी भरने को लेकर आपस मे लड़ाई होते रहती है ।और इसी तरह पानी की समस्या वंहा के लोगो में विगत एक वर्ष से बनी हुई हैं।
इन्ही समस्याओं को लेकर आवेदन देने महापौर रामशरण यादव के बंगले आये हुए थे जिस पर महापौर ने जल्द ही इस समस्या का निराकरण करने की बात कही है।