बिलासपुर:- विधायक शैलेश पाण्डेय ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर अपना शोक जताते हुए कहा कि जोगी जी अदभुत प्रतिभा के धनी थे । उसके जैसा व्यक्तित्व वाले व्यक्ति मैने अपने जीबन में बहुत कम ही देखे है। जोगी जी से मेरा पुराना संबंध रहा है और मेरा उनसे बार बार मिलना हुआ है। हमारे बीच लंबी लंबी बाते हुई है। मेरे प्रति उनका अपार स्नेह था उनका। जिसे मैं कभी भूला नही सकता । मैं उनके प्यार व आशीर्वाद का सदैव ऋणी रहूंगा । उनका निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति है। मैं उनके निधन पर अत्यंत हृदय से दुखी हूँ ।आज भले ही वो आज इस दुनिया से चले है हो, पर हमारे दिलो मे वे सदैव जीवित ही रहेंगे।
आज मैं उनकी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। व ईश्वर उनके परिवार वालो को इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति प्रदान करे।
ओम…. शांति.. ,शांति.. शांति…।।